छत्तीसगढ़

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने किया बिलासपुर-शहडोल सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने किया बिलासपुर-शहडोल सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण ।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर: 14 फरवरी, 2025
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने दिनांक 13 फरवरी 2025 को बिलासपुर-शहडोल रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से संरक्षा निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक, सिग्नल प्रणाली, पुल-पुलियों, ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन), प्वाइंट्स, रेलवे ब्रिज, समपार फाटक सहित विभिन्न महत्वपूर्ण संरचनाओं का गहन मूल्यांकन किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने खोडरी-खोंगसरा घाट सेक्शन का विशेष रूप से निरीक्षण कर रेलवे सुरक्षा और संरक्षा मानकों की विस्तृत समीक्षा की । उन्होंने इस दौरान संरक्षा उपायों की बारीकी से जांच की और आवश्यक सुधारों के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए । महाप्रबंधक ने अधिकारियों को रेलवे परिचालन की सुरक्षा और संरचना की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे संरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है । उन्होंने ट्रैक रखरखाव, समयपालनता और संरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि संरक्षा से संबंधित सभी संभावित जोखिमों को न्यूनतम करने के लिए सतत निगरानी एवं उचित कार्रवाई आवश्यक है । निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल, संबंधित विभागों के शाखाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे । उन्होंने महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत किए गए बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया और उनकी अनुशंसाओं को शीघ्र कार्यान्वित करने का आश्वासन दिया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है । इस निरीक्षण से रेलवे की संरक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी ।

Related Articles

Back to top button