Uncategorized

Former MLA receives death threat: ‘‘तीन महीने के बाद तुम्हारी हत्या पक्की’’ भाजपा के पूर्व विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

Former MLA receives death threat

शाहजहांपुर: Former MLA receives death threat उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व विधायक को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तीन महीने में उनकी हत्या करने की धमकी दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी मिलने की बात भी कही है। पूर्व विधायक शरदबीर सिंह ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कस्बा मिर्जापुर में रहने वाले सर्वेंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने 12 फरवरी को फेसबुक पर पोस्ट कर धमकी दी थी कि वह तीन महीने में उनकी हत्या कर देगा।

Read More: #SarkaronIBC24: दिल्ली के बाद अब बिहार पर देश की नजर, लालू यादव का दावा…नीतीश कुमार की विदाई तय 

Former MLA receives death threat पूर्व विधायक सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले ने अपने पोस्ट में लिखा था कि इस काम के लिए उसने 20 लाख रुपये की सुपारी भी ली है। इसके बाद उसने 13 फरवरी को सोशल मीडिया पर फिर से एक पोस्ट किया, जिसमें उसने कहा कि ‘‘तीन महीने के बाद तुम्हारी हत्या पक्की है’’। इस घटना के कारण सिंह का पूरा परिवार भयभीत है। पूर्व विधायक का कहना है कि आरोपी से उनकी ना तो कभी मुलाकात हुई और ना ही वह उस व्यक्ति को जानते हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व विधायक शरदबीर सिंह बृहस्पतिवार को उनसे मिले थे और उन्होंने अपनी शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर थाना अल्लाहगंज में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Read More: Prayagraj Mahakumbh 2025: 13 फरवरी को ही 5 लाख से अधिक कल्पवासी समेत करीब 85.46 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरों ने

एसपी ने कहा कि पूर्व विधायक के पास पहले से ही सुरक्षा मौजूद है, इसके बावजूद उन्होंने अल्लाहगंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश को उनकी सुरक्षा व्यवस्था करने एवं सुरक्षा की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। राजेश ने बताया कि उन्होंने साइबर प्रकोष्ठ की एक टीम बनाई है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button