Uncategorized

Delhi Assembly Election Results 2025″ ‘मैंने हमेशा कहा’, दिल्ली चुनाव में क्यों हार रही है ‘आप’? अन्ना हजारे ने मीडिया के सामने किया खुलासा

Delhi Assembly Election Results 2025

नई दिल्ली: Delhi Assembly Election Results 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 70 सीटों पर चुनावी मुकाबला हुआ है, जिसमें 699 उम्मीदवारों का भाग्य आज तय होगा। मतदान के बाद से लगातार चल रहे कयासों के बीच आज शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है।

Read More: Delhi Election Result Latest News: नई दिल्ली सीट पर बड़ा उलटफेर, इतने वोटों से आगे हुए अरविंद केजरीवाल, जानें अन्य दिग्गजों का हाल 

Delhi Assembly Election Results 2025 रूझानों में, विभिन्न सीटों पर BJP और आम आदमी पार्टी दोनों के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस के लिए अभी तक कोई सकारात्मक रुझान सामने नहीं आया है। कांग्रेस को एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है और उसका खाता भी नहीं खुला है। दिल्ली चुनाव में सबसे ज्यादा ध्यान नई दिल्ली सीट पर केंद्रित है, जहां मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस से संदीप दीक्षित और बीजेपी से प्रवेश वर्मा के बीच मुकाबला है।

Read More: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Results Live: चुनाव आयोग ने जारी किए 46 सीटों के रुझान.. इतने सीटों पर बीजेपी का कब्जा, जानें आप और कांग्रेस का हाल 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर समाज सेवक अन्ना हजारे ने कहा, “…लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था। लेकिन आगे चलकर शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उसकी(अरविंद केजरीवाल) छवि खराब होने लगी। निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती है, ये उनके समझ में नहीं आया, जिसके कारण वो गलत रास्ते पर गया।”

Read More: 500 Box Illegal Liquor Seized: भूपेश बघेल के क्षेत्र में कांग्रेस नेता के घर से मिली अवैध शराब की बड़ी खेप, पंचायत चुनाव में बांटने की थी तैयारी? सांसद विजय बघेल ने कही ये बात

बता दें कि पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ था। कुल मत प्रतिशत 60.54 फीसदी रहा। मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button