छत्तीसगढ़

वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा

*वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा*

खैरागढ़ ! आज इलिजियम पब्लिक स्कूल दाऊ चौरा, खैरागढ़ में वार्षिक उत्सव का आयोजन में मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुए। तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत गया।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिससे जीवन में सीख मिले।

विधायक यशोदा वर्मा कार्यक्रम को संबोधित करते वार्षिक उत्सव का आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ कला, संस्कृति से जोड़ना है कहा। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होती है। शिक्षा जीवन का अमूल्य अंग है। उन्होंने आगे शिक्षा के महत्व को बताया और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी एवं कार्यक्रम के आयोजन हेतू विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किए।

इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज एवं समस्त शाला परिवार पालक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button