नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की दूसरी छमाही बैठक संपन्न
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0018-2-780x470.jpg)
*नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की दूसरी छमाही बैठक संपन्न ।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
बिलासपुर:- 06 फरवरी, 2025
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही बैठक श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की अध्यक्षता में आज दिनांक 06.02.2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के तृतीय तल स्थित जोनल सभाकक्ष में संपन्न हुई । इस अवसर पर उपाध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री शिवशंकर लकड़ा ने अध्यक्ष एवं बिलासपुर स्थित केंद्रीय कार्यालयों, बैंकों, उपक्रमों एवं निगमों के प्रमुख एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया । इस छमाही बैठक में बिलासपुर नगर स्थित कुल 49 केंद्रीय कार्यालयों के सदस्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए । बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित कार्यसूची के अनुसार विस्तार से मदवार चर्चा की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, श्री तरुण प्रकाश ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि सभी सदस्य कार्यालय राजभाषा की प्रगति हेतु निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं । राजभाषा नीति का उद्देश्य है कि सरकारी कामकाज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग हो । उन्होंने तेजी से विकसित होती तकनीकी सुविधाओं का अधिकाधिक उपयोग करते हुए राजभाषा में कामकाज को बढ़ाने तथा राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) एवं नियम 5 का शतप्रतिशत अनुपालन करने के निदेश दिए । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी में उत्कृभष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय-समय पर पुरस्कृत किया जाए ताकि उन्हें प्रेरणा मिल सके । अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक ने सुझाव दिया कि सभी सदस्य कार्यालय अपने उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी अथवा सुझावों को वाटसअप के साथ ही लिखित रूप में भी समिति सचिवालय को भिजवाएं ।
श्री शिवशंकर लकड़ा, उपाध्यक्ष/नराकास ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज हिंदी भाषा देश की एकता को बढ़ाने का कार्य कर रही है । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने, राजभाषा नीति को लागू करने तथा बिलासपुर नगर स्थित केंद्रीय कार्यालयों/उपक्रमों/ बैंकों आदि में राजभाषा संबंधी कार्य की समीक्षा और कठिनाइयों को दूर करने का कार्य कर रही है । उन्होंने सदस्य कार्यालयों से आग्रह किया कि वे कार्यालय के कामकाज में हिंदी का प्रयोग करें तथा ग्राहकों एवं आम जनता को दी जाने वाली सूचनाएं द्विभाषी में दें । उन्होंने कंप्यूटर पर टंकण कार्य हेतु हिंदी यूनिकोड का अधिकाधिक प्रयोग करने का सुझाव दिया ।
बैठक में कार्यसूची की प्रस्तुति समिति के उपाध्यक्ष एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी, द.पू.म.रेलवे, बिलासपुर श्री शिवशंकर लकड़ा ने दी । बैठक के अंत में सचिव एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, श्री राजेश कुमार तिवारी ने अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यावाद ज्ञापित किया ।