सिकंदराबाद रेल मंडल के खम्मम स्टेशन में काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के मध्य में तीसरी रेलवे लाइन कार्य ब्लॉक लेकर किया जायेगा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA0028-1-554x470.jpg)
*सिकंदराबाद रेल मंडल के खम्मम स्टेशन में काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के मध्य में तीसरी रेलवे लाइन कार्य ब्लॉक लेकर किया जायेगा ।*
*इस कार्य के फलस्वरूप कोरबा-तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
बिलासपुर:- 06 फरवरी, 2025
दक्षिण पूर्व रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के मध्य खम्मम रेलवे स्टेशन में तीसरी रेलवे लाइन कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 10 से 20 फरवरी, 2025 तक किया जाएगा । जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
*रद्द होने वाली गाडियाँ :-*
⏩ दिनांक 10, 13 और 17 फरवरी, 2025 को तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक 12, 15 और 19 फरवरी, 2025 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा- तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।