छत्तीसगढ़

महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा ।**दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर एक फेरे के लिए

महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा ।**दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर एक फेरे के लिए 01201/01202 नागपुर-दानापुर-नागपुर…

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
बिलासपुर – 04 फरवरी, 2025
महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली एक फेरे के लिए दिनाँक 05 फरवरी, 2025 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 01201 नागपुर-दानापुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनाँक 06 फरवरी, 2025 को दानापुर से चलने वाली गाड़ी 01202 दानापुर-नागपुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली यह कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिर्ज़ापुर, चुनार जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है ।

यह कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन 02 एसी टू कम एसी प्रथम, 01 एसी टू, 02 एसी टू कम एसी थ्री, 09 थ्री, एसी थ्री, 04 स्लीपर, 02 एसएलआरडी सहित 20 कोच के साथ चलेगी ।

इस गाड़ी की समय सारणी इस प्रकार है :- 01201नागपुर-दानापुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन नागपुर 12.00 बजे रवाना होकर गोंदिया 13.55/14.00 बजे, बालाघाट 14.38/14.40 बजे, नैनपुर 16.33/16.35 बजे, घंसौर 17.03।/17.05 बजे, जबलपुर 20.40/ 20.50 बजे, कटनी 23.25/23.30 बजे, मैहर 00.38/00.40 बजे, सतना 01.15/01.20 बजे, माणिकपुर 03.00/03.02 बजे, प्रयागराज छिवकी जंक्शन 05.10।/ 05.15 बजे, मिर्ज़ापुर 06.23/ 06.25 बजे, चुनार जंक्शन 07.10/07.12 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 08.25/08.35 बजे, बक्सर 09.40/09.42 बजे, आरा 10.28/10.30 बजे तथा दानापुर रेलवे स्टेशन 11.50 बजे पहुचेगी ।

इस प्रकार विपरीत दिशा में समय सारणी इस प्रकार है :- 01202 दानापुर-नागपुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर से 14.30 बजे रवाना होकर आरा 15.00/15.02 बजे, बक्सर 15.55/15.57 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 18.30/18.40 बजे, चुनार 19.28/19.30 बजे, मिर्ज़ापुर 20.00/20.02 बजे, प्रयागराज छिवकी जंक्शन 21.25/21.30 बजे, माणिकपुर 00.13/00.15 बजे, सतना 01.25/01.30 बजे, मैहर 01.58/02.00 बजे, कटनी 02.45/02.50 बजे, जबलपुर 04.05/04.15 बजे, घंसौर 05.28/05.30 बजे नैनपुर 06.13/06.15 बजे, बालाघाट 07.27/07.30 बजे, गोंदिया 08.55/09.00 बजे तथा नागपुर 11.40 बजे पहुचेगी ।

Related Articles

Back to top button