Uncategorized

Mallakhamb In Dholkal Hill: 3 हजार फीट की ऊंचाई पर सांसे रोकने वाला प्रदर्शन, अबूझमाड़ मलखंब खिलाड़ियों का वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

Mallakhamb In Dholkal Hill / Image Credit: IBC24

दंतेवाड़ा: Mallakhamb In Dholkal Hill: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बैलाडीला स्थित ढोलकल की पहाड़ियों पर करीब तीन हजार फिट पर गणेश जी का मंदिर स्थापित है। आज इस मंदिर से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, ढोलकल गणपति के सामने अबूझमाड़ मलखंभ खिलाड़ियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलखंब का प्रदर्शन किया। पहाड़ियों में चट्टानों के बीच रस्सी बांधकर छात्रों ने मल्लखंब का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देख हर कोई हैरान था। इस प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button