Uncategorized

#SarkarOnIBC24: दिल्ली की ‘जंग’.. बाहरी पर ‘रण’, Amit Shah की हुंकार.. Arvind Kejriwal का पलटवार

Delhi Assembly Election 2025 / Image Credit: IBC24

नई दिल्ली: Delhi Assembly Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में आज जहां गणतंत्र दिवस की धूम रही। वहीं विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा भी हाई रहा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी रण में उतरे वार-पलटवार कर से एक दूसरे को जमकर घेरा तो वहीं कांग्रेस और आप में भी जुबनी जंग तेज रही।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: महू में रैली.. तैयारी जारी.. सियासत भारी, अंबेडकर के अपमान पर घमासान जारी 

Delhi Assembly Election 2025:  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है। सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। वार-पलटवार जारी है और नेताओं की जुबान तल्ख होती जा रही है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नरेला में चुनावी सभा को संबोधित किया। निशाना साधा कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को फर्जी वोटर बताकर उनका अपमान किया है। बीजेपी सरकार आएगी तो सभी को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जंगपुरा में सभा की और बिजली की सब्सिड़ी को लेकर बीजेपी को घेरा।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: BJP की लिस्ट.. Congress में ट्विस्ट, एक क्लिक में जानें BJP की लिस्ट की बड़ी बातें 

Delhi Assembly Election 2025:  दिल्ली के दंगल में कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने निशाना साधा की आप और बीजेपी ने दिल्ली वालों के लिए कुछ नहीं किया, तो संजय सिंह ने एक बार फिर दिल्ली में आप की सरकार बनने का दम भरा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग है और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। आम आदमी पार्टी हैट्रिक का दावा कर रही है तो बीजेपी सत्ता में वापसी का। दूसरी तरफ कांग्रेस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। अब ऐसे में किसका दांव चलता है और कौन दिल्ली की सत्ता पर काबिज होता है। ये जानना बेहद दिलचस्प हो गया है।

Related Articles

Back to top button