छत्तीसगढ़

बौखलाहट में कांग्रेस के छुटभईयों ने शुरु कर दी हाथापाई, गुस्साये भाजपाइयों ने घेरा थाना

कोण्डागांव । नगरपालिका चुनाव के परिणाम आने के साथ ही अपने प्रत्याशियों को एक एक कर वार्डों में हारता देख कांग्रेस के कुछ छुट भैय्ये टाइप नेता बीजेपी के कार्यकर्ताओ से उलझ पड़े ओर हाथापाई करने लगे, जो कि विजय जूलूस निकालने के लिए मतगढ़ना स्थल की ओर जा रहे थे।

परदे कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कोंडागाँव के विधायक मोहन मरकाम के घर के सामने कुछ कांग्रेसी नेताओ और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच टांट मारने पर कहासुनी हो गई। और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गया। यहॉ का मामला सुलझ भी नहीं पाया था कि शहर के दो अन्य स्थानों पर और भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। इसी बीच गुस्साएं भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इसी बीच दोनो पार्टीयों अन्य कार्यकर्ता भी यहॉ पहुंच गए और कोतवाली के भीतर ही दोनों पक्षों के बीच जमकर बहसबाजी होने लगी। स्थिति कोतवाली पुलिस की काबू से हटता देख यहॉ अतरिक्त बल बुलवाया गया। इसी बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर हो-हल्ला करने लगे। देखते ही देखते एनएच 30 बाधित हो गया, और यातायात को रेस्टहाउस से चौपाटी परिसर तक वनवे करना पड़ा। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व अन्यधिकारियों के आने के बाद भीड़ को तितर-बीतर हुई और सुगमता से आवाजाही होने लगी।

दोनों पक्षों के लोगों भी लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोतवाली में बुलवाए गए अतरिक्त बल ने परिसर को घेर लिया और तकरीबन चार घंटे से भी ज्यादा समय तक कोतवाली छावनी में तब्दील रहा। मुख्य दरवाजा बंद होने से लोग कोतवाली के सामने सड़क पर दोनों ओर जमे रहे। वही सुरक्षा के लिहाज से हर एक व्यक्ति पर पुलिस की निगाह डटी रही।

इस तरह की घटना को लेकर पूर्वमंत्री लता उसेंडी ने बताया कि चुनाव में हारजीत तो लगा रहता है, लेकिन कांग्रेसियों की यह हरकत उनके उनकी तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है। हमारे लोगों के साथ हुए बेवजह मारपीट के विरोध में हम लोग पुलिस थाने में डटे हुए है।

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने कहा कि ये दो राजनीतक पार्टीयों के बीच मारपीट की घटना हुई है, मामला दर्जकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वही सुरक्षा व्यवस्था में चूक करने वालों पर सक्त कार्यवाही किया जाएगा।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button