Mahakumbh 2025 Cabinet Meeting: आज प्रदेश के लिए खुलेगा सौगातों का पिटारा, महाकुंभ से मुख्यमंत्री देंगे बड़ा तोहफा, 54 मंत्री कैबिनेट में होंगे शामिल
प्रयागराज: Mahakumbh 2025 Cabinet Meeting उत्तर प्रदेश में आज योगी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक प्रयागराज के महाकुंभ में 11:25 बजे होगी। इस बैठक में योगी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि आज होने वाली इस बैठक में प्रदेश को कई बड़ी सौगातें मिलने वाली है। साथ ही कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।
Mahakumbh 2025 Cabinet Meeting बैठक के बाद सीए योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस इसकी जानकारी देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे। मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में धर्म क्षेत्र एवं धर्म गलियारा समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है। पूरा मंत्री परिषद संगम स्नान और पूजन भी करेगा।
Read More: दो दिन बाद शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, बुध के गोचर से धन की समस्या होगी दूर
मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान करेंगे मुख्यमंत्री
बैठक के बाद सीएम योगी अपने सभी मंत्री मंडल के साथ संगम में स्नान करेंगे। इस दौरान अखाड़े तथा अन्य संस्थाओं के संतों के भी स्नान करने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद विधिवत संगम में स्नान करेंगे।