शुक्रवार को तहसील स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को तहसील स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पांच किमी की यह दौड़ शहर के गार्डन चौक से प्रारंभ होकर ग्राम छुईहा से वापस आकर गार्डन चौक में समाप्त हुई। 10 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो के लिए आयोजित इस मैराथन प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं, महिलाओं सहित बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रामाधार पटेल ने कहा कि जीवन में दौड़ अति आवश्यक है इससे शरीर के साथ मन भी स्वस्थ रहता है। पढ़ने वाले बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भाग लेना चाहिए। आज देश के कई खिलाड़ी हैं जिन्हें उनके खेल के नाम से ही जाना जाता है। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला अध्यक्ष हेमंत टिकरिहा ने बताया कि अलग अलग उम्र के हिसाब से यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों का 13 जनवरी को जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में चयन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहराज्य प्रभारी पतंजलि युवा भारत छग रामरंग वैष्णव ने की। विशेष अतिथि के रूप में टेसुलाल धुरंधर, जे. वर्मा, नीरज बाजपेयी, केके वर्मा उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117