IITian Baba at Mahakumbh: बीच में ही महाकुंभ छोड़ कहां चले गए थे IIT वाले बाबा? गायब होने खबरों के बाद अब खुद आए कैमरे के सामने, कह दी ये बड़ी बात

प्रयागराजः IITian Baba at Mahakumbh अचानक चर्चा का केंद्र बने आईआईटी बाबा अभय सिंह ने महाकुंभ नगर छोड़ दिया था। अब वे एक बार फिर मेले में लौट आएं हैं। उन्होंने अपने गायब होने की खबरों का भी खंडन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा अभय सिंह कहीं नहीं गए थे, वे कुंभ मेले में ही थे। एक नेशनल चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अरे उन्होंने गलत खबर फैला दी मेरे बारे में। उन्होंने (मड़ी आश्रम के संचालकों ने) रात को मुझे वहां से जाने के लिए बोल दिया था। अब उनको लगा ये फेमस हो गया है। इसे कुछ पता चलेगा तो हमारे खिलाफ जाएगा, तो उन्होंने कुछ भी बोल दिया कि मैं वहां से गुप्त साधना में चला गया हूं। वे लोग वैसे ही बकवास कर रहे हैं।’
IITian Baba at Mahakumbh बता दें कि बीते दिनों बाबा अभय सिंह के मेले के गायब होने की खबर आई थी। दावा किया गया था कि अभय लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रहे थे, जिससे उनका मानसिक तनाव बढ़ रहा था। उन्होंने मीडिया में कुछ ऐसी बातें भी कहीं, जो विवाद का कारण बन गईं। इसके चलते ही उन्होंने आश्रम को छोड़ने का फैसला लिया। यह भी दावा किया गया कि जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम में अभय के माता-पिता उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे थे। लेकिन तब तक अभय आश्रम छोड़ चुके थे। हालांकि, माता-पिता के आश्रम पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है।
कौन है अभय सिंह?
अभय सिंह का जन्म झज्जर के गांव सासरौली में हुआ। वह ग्रेवाल गोत्र के जाट परिवार में जन्मे। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई भी झज्जर जिले से की। पढ़ाई में वह बहुत होनहार थे। इसके बाद परिवार उन्हें IIT की कोचिंग के लिए कोटा भेजना चाहता था। मगर अभय ने दिल्ली में कोचिंग लेने की बात कही। कोचिंग के बाद अभय ने IIT का एग्जाम क्रैक कर लिया। उन्हें IIT बॉम्बे में एडमिशन मिल गया। अभय ने वहां से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली, फिर डिजाइनिंग में मास्टर डिग्री की। अभय की छोटी बहन कनाडा में रहती है। पढ़ाई पूरी करने के बाद परिवार ने उन्हें अच्छे फ्यूचर के लिए कनाडा भेज दिया। कनाडा में अभय ने कुछ समय एरोप्लेन बनाने वाली कंपनी में काम भी किया। उन्हें हर महीने 3 लाख रुपए सैलरी मिलती थी।