Uncategorized

CG BJP New State President: आज होगा BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय.. कल होगा औपचारिक ऐलान, इस नेता पर पार्टी जता सकती है विश्वास..

Who will be appointed as the new state president of Chhattisgarh BJP?

Who will be appointed as the new state president of Chhattisgarh BJP? : रायपुर: जिला और प्रदेश के अधिकांश मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सामने नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन की चुनौती है। इसको लेकर पार्टी के अंदर हलचल शुरू हो गई है।

Read More: 8th Pay Commission Applicable Date: सरकारी कर्मचारियों को कब से मिलेगा 8वें वेतन आयोग का लाभ? सैलरी में होगा बंपर इजाफा, जानिए कितना आएगा खाते में

सूत्रों के अनुसार, भाजपा आज ही नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय कर सकती है, जबकि इसका औपचारिक ऐलान कल, शुक्रवार को होने की संभावना है। जानकारों का मानना है कि पार्टी इस पर बड़ा फैसला ले सकती है। चर्चा है कि मौजूदा अध्यक्ष किरण सिंहदेव को ही एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

पार्टी के भीतर मंथन और सहमति

Who will be appointed as the new state president of Chhattisgarh BJP? : जानकारी मिली है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच इस मसले पर गहन विचार-विमर्श हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि सभी प्रमुख नेताओं ने इस निर्णय पर सहमति जता दी है। अब केवल औपचारिक घोषणा करना ही शेष है।

संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू

प्रदेश संगठन चुनाव के प्रभारी खूबचंद पारख की मौजूदगी में आज से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 27 राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की नियुक्ति भी की जाएगी। इस प्रक्रिया के लिए प्रदेश प्रतिनिधि कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंच चुके हैं।

Read Also: Mahakumbh Chhattisgarh Pavilion: महाकुंभ में परेशान न हो छत्तीसगढ़ के लोग.. CM साय की पहल पर तैयार है “छत्तीसगढ़ पैविलियन”.. निःशुल्क ठहरने और भोजन का प्रबंध भी..

नगरीय निकाय चुनावों का दबाव

Who will be appointed as the new state president of Chhattisgarh BJP? : भाजपा के लिए यह फैसला महत्वपूर्ण है क्योंकि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव नजदीक हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी किसी नए चेहरे पर भरोसा जताती है या फिर किरण सिंहदेव को ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर चुनावी चुनौती का सामना करती है। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगा कि पार्टी की रणनीति क्या होगी और प्रदेश भाजपा का नेतृत्व किसके हाथों में रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button