Uncategorized

Mysterious disease in India: भारत के इस राज्य में फैली रहस्यमयी बीमारी.. एक महीने में 3 परिवार के एक दर्जन लोगों की मौत.. स्वास्थ्य विभाग भी हैरान

Mysterious disease in Jammu-Kashmir

Mysterious disease in Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर: राज्य के राजौरी जिले में एक अज्ञात बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 30 दिनों के भीतर इस बीमारी से तीन परिवारों में 11 बच्चों और 3 युवाओं की मौत हो गई है। इस रहस्यमयी बीमारी की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सक्रिय कदम उठाए हैं।

Read More: Kawasi Lakhma arrested: कांग्रेस की सरकार और उसके मुखिया ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने किया ट्वीट

चंडीगढ़ के पीजीआई, दिल्ली एम्स और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की विशेषज्ञ टीमें राजौरी पहुंची हैं। ये टीमें बीमारी के कारणों और संभावित जोखिमों का पता लगाने के लिए व्यापक जांच कर रही हैं। हालांकि अब तक इस बीमारी की पहचान नहीं हो सकी है।

Mysterious disease in Jammu-Kashmir : सरकारी अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है, और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जा रही है। वहीं, मेडिकल टीमें संदिग्ध लक्षणों और संक्रमण के संभावित स्रोतों की गहन जांच में जुटी हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी असामान्य लक्षण के प्रकट होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। बीमारी के कारणों का जल्द पता लगाने और इसे फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

Related Articles

Back to top button