Uncategorized

#SarkarOnIBC24: Chhattisgarh में निवेश.. सियासी ‘क्लेश’, Congress ने अडानी के दौरे पर साधा निशाना

Gautam Adani Meet CM Sai / Image Credit : IBC24

रायपुर: Gautam Adani Meet CM Sai: उद्योगपति गौतम अडाणी ने प्रदेश के बिजली और सीमेंट के क्षेत्र में बडे निवेश में दिलचस्पी दिखाई है। सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान अडाणी ने छत्तीसगढ़ में रक्षा उपकरणों के निर्माण, डेटा सेंटर और वैश्विक क्षमता विकास में भी रुचि दिखाई। अडाणी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सियासत भी गरमाई। कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: निकाय चुनाव.. दावेदारों का ‘दांव’, ‘एक अनार सौ बीमार’ जैसे बने हालात 

Gautam Adani Meet CM Sai: भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडाणी ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ में 60 हजार करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट प्लान पेश किया। अदाणी ग्रुप छत्तीसगढ़ में बिजली संयंत्रों का विस्तार करना चाहता है, ताकि देश की भविष्य की ऊर्जा जरुरतों को पूरा किया जा सके। अडाणी समूह का रायपुर, कोरबा और रायगढ़ के बिजली संयंत्रों के विस्तार पर 60 हजार करोड़ के निवेश करने का प्लान है। छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता इससे 6 हजार 120 मेगावाट और बढ़ जाएगी। गौतम अडाणी ने ग्रुप के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए भी 5 हजार करोड़ के निवेश करने की बात कही है।

सीएम साय ने गौतम अडाणी से मुलाकात के फोटो पोस्ट करते हुए X पर लिखा, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी ने छत्तीसगढ़ के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की। इसके अलावा रक्षा उपकरणों के निर्माण, डेटा सेंटर और वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापित करने में संभावित सहयोग पर भी बात हुई। इस निवेश से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने, रोजगार के अवसर पैदा होने और राज्य के समग्र विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: आरक्षण, OBC और सियासत, घटा रिजर्वेशन.. जारी है ‘टेंशन’ 

Gautam Adani Meet CM Sai: गौतम अडाणी के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत भी खूब गरमाई। ये जगजाहिर है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गौतम अडाणी को लेकर आक्रामक रहे हैं। आए दिन उन पर निशाना साधते चले आ रहे है। ऐसे में अडाणी के छत्तीसगढ़ दौरे से कांग्रेस भला कैसे शांत रह सकती थी। कांग्रेस ने बीजेपी पर इसे लेकर निशाना साधा तो बीजेपी ने भी पलटवार में देर नहीं की।

छत्तीसगढ़ कोयला, लोहा और बॉक्साइड जैसे कई औद्योगिक खनिज संसाधनों से संपन्न है, जिसके दोहन की जरुरत है। ये अकेले सरकार के बस की बात नहीं। इसलिए निजी निवेश राज्य की जरुरत है। आज देश में अडाणी ग्रुप का दखल लगभग हर क्षेत्र में है। प्रदेश में अगर निवेश आएगा तो उसका फायदा ना केवल राज्य की GDP में बढ़ोतरी में देखने को मिलेगा। बल्कि रोजगार के अवसर पैदा होंगे विकास में भी तेजी आएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button