India VS England 2025: 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी, पंत बाहर.. इंग्लैण्ड के खिलाफ BCCI ने किया टीम का ऐलान
Indian team announced for T20 series against England : मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। यह सीरीज पांच मैचों की होगी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग 14 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी अनुपस्थिति में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Read More: कासिमोव के गोल की मदद से मोहम्मडन एससी ने जीत दर्ज की
चयन समिति, जिसकी अगुआई अजीत अगरकर कर रहे हैं, ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस टीम में हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है।
Indian team announced for T20 series against England : भारत और इंग्लैंड के बीच यह टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। इसके अलावा, दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होगा। यह मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में, तीसरा 28 जनवरी को राजकोट में आयोजित होगा। वहीं, चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा, और अंतिम टी20 मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यह बहुप्रतीक्षित सीरीज भारतीय टीम के लिए अपनी तैयारी और प्रदर्शन को परखने का बेहतरीन मौका होगी।
Shami returns
Samson keeps the gloves, Jurel his backup
No Bumrah or PantIndia name their squad for the five-match T20I series against England pic.twitter.com/Be5qMp0lyP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 11, 2025
𝗡𝗘𝗪𝗦
Mohammad Shami returns as India’s squad for T20I series against England announced.
All The Details #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank https://t.co/jwI8mMBTqY
— BCCI (@BCCI) January 11, 2025