Uncategorized

Kerala Elephant Video: उत्सव के दौरान गजराज को आया गुस्सा, कई लोगों को सूंड़ में नचाकर शख्स को फेंका, देखें सन्न कर देने वाला VIDEO

मल्लपुरमः Kerala Elephant Video  बीपी अंगड़ी नरचा नाम के एक कार्यक्रम के दौरान एक हाथी को अचानक गुस्सा आ गया। हाथी ने आपा खोने के बाद लोगों को पटक दिया। इसमें 17 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घायल हुए लोगों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग गजराज से बचने के लिए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : Hardoi News: फर्जी अपहरण का हो गया खुलासा, युवक ने रची खुद के अपहरण की झूठी कहानी, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश 

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर का है। बीपी अंगड़ी में याहू थंगल के मंदिर में चार दिन का वार्षिक उत्सव नेरचा मनाया जाता है। पांच सजे-धजे हाथियों के बीच में खड़ा पक्कोथ श्रीकुट्टन नाम का हाथी भीड़ को देखकर बिगड़ गया। हाथी के गुस्साने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। अन्य सभी लोग इसलिए घायल हुए क्योंकि वे भागते वक्त गिर गए थे। इस दौरान 17 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल शख्स को कोट्टाकल के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button