अवैध कच्ची महुआ शराब पर थाना सीपत पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी
थाना-सीपत।अवैध कच्ची महुआ शराब पर थाना सीपत पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ सीपत पुलिस के द्वारा अलग अलग तीन मामलो में अवैध शराब बेचने वालो पर की गई कार्यवाही।
♦️ 02 महिला सहित कुल 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
*गिरफ्तार आरोपी गण*
1. कौशिल्या बाई गोड़ पति स्व. शिवराम गोड़ उम्र 40 साल साकिन खाड़ा राईस मिल मोहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
2. श्रीमती सती बाई गोड़ पति दीपक गोड उम्र 21 साल साकिन खाड़ा राईस मिल मोहल्ला थाना सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
3. सालिक राम साहू पिता स्व. षिवप्रसाद साहू उम्र 58 साल साकिन मचखंडा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
*जप्ती शराब*
कुल 33 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6600 रूपये
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, शिवसिंह बक्साल, आर. कौशल वस्त्रकार, परमेश्वर सिंह, आरक्षक प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू, मुरीत राम बघेल एवं प्रियंका मिश्रा का सराहनीय योगदान है।