Lucknow Family Murder Case: 4 बहनों और मां को मारने वाले अरशद का बड़ा खुलासा, वीडियो बनाकर बताई वजह, बोले- योगी जी इनको छोड़ना मत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/AAROPPI-aofYuB-780x470.jpeg)
लखनऊः Lucknow Family Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन ही एक शख्स ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम 24 वर्षीय अरशद ने दी है। उसने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस बीच अब आरोपी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह आगरा में पड़ोसियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
Lucknow Family Murder Case: वीडियो में अरशद कह रहा है कि ‘अस्सलाम वालेकुम.. मेरा नाम मोहम्मद अरशद है। आज बस्ती वालों की वजह और उनसे थक-हारकर मजबूरी में मैंने यह कदम उठाया है। आज मैंने अपने हाथ से अपनी बहनों को और अपने आप को मारा है। जब पुलिस को यह वीडियो मिले, तो एक बार जानिए इस सब चीज़ों के ज़िम्मेदार बस्ती वाले हैं। उन्होंने हमारे घर छीनने के चक्कर में न जाने कितने जुल्म हम लोगों पर करे। हमने आवाज़ उठाई। लेकिन हमारी किसी ने न सुनी आज तक। इसलिए मजबूरन आज हमें दस पंद्रह दिन हो गए, फुटपाथ पर सो रहे हैं। ठंड में भटक रहे हैं। हमारा घर उन्होंने छीन लिया है। मकान के पेपर्स हमारे पास हैं और जो हम मंदिर के नाम करना चाहते थे। अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे, इसलिए हमने सारे पेपर्स अपने पास रखे हैं। पुलिस को यह वीडियो मिले तो लखनऊ पुलिस से और योगी जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) से यह गुज़ारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को छोड़ना मत। आप जो कर रहे हो, बहुत बढ़िया कर रहे हो। ये मुसलमान हर जगह ज़मीनों पर कब्ज़ा करते हैं और और लोगों पर जुल्म करते हैं। न जाने कैसे-कैसे के काम-धंधे करते हैं। नकली नोटों के धंधे करते हैं।
‘अपनी बहनों को गला दबाकर मारा’
हमने बहुत दिन से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश करी, हम नहीं करवा सके और हमारी मौत के ज़िम्मेदार पूरी बस्ती है और उससे मुख्य इंसान रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अज़हर और इसके रिश्तेदार हैं। ऑटो चलाते हैं और भी उसके गली में रिश्तेदार रहते हैं। ये लोग बहुत बड़ा भूमि माफिया गैंग चलाते हैं। इसमें लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का यही प्लान था कि हमको (पिता और अरशद) किसी झूठे इल्जाम में जेल पहुंचाकर हमारी बहनों को हैदराबाद में बिकवाना। एक शख्स हमारे घर के सामने रहता है, उसके हाथों हमारी बहनों को बिकवाना चाहते थे। भैया, हम ये नहीं चाहते थे, इसलिए मजबूरन आज हमें इस वक्त 2 बजे मजबूरी में अपनी बहनों को गला दबाकर और हाथ की नस काटकर मारना पड़ा।
होटल शरणजीत के कमरा नंबर 109 में ठहरा था परिवार
बता दें कि 24 साल के अरशद ने बुधवार सुबह अपनी मां समेत 4 बहनों को हाथ की नस और गला काटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही पकड़ लिया। फिलहाल होटल में साथ ठहरा आरोपी का पिता फरार है। पुलिस को शक है कि इस जघन्य हत्याकांड में पिता भी शामिल रहा होगा। बताया जा रहा है कि लखनऊ हत्याकांड के आरोपी अरशद आगरा के इस्लाम नगर, टेढी बगिया का निवासी है। 30 दिसंबर को परिवार के 7 लोग आगरा से लखनऊ गए गए थे। परिवार में अरशद की पत्नी, 4 बेटियां और एक बेटा है। परिवार लखनऊ के चारबाग नाका इलाके के होटल शरणजीत के कमरा नंबर 109 में ठहरे थे।