नगर पंचायत लवन 81 फीसदी मतदान, 69 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में बंद
डोंगरीडीह/लवन सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- नगर पंचायत लवन में 15 वार्डों के लिए कुल 81 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पंचायत के हायर सेकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदाताओं ने वोट डाला। बीमारी से पीड़ित एवं अन्य कारणों से चलने-फिरने में असहाय वृद्ध मतदाताओं को स्काउट-गाइड के छात्रों एवं सुरक्षाकर्मियों ने व्हील चेयर पर ले जाकर मतदान कराया।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत में कुल 15 वार्डों के लिए 69 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। अध्यक्ष का पद महिला अनुसूचित जाति का आरक्षित है। सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 24 दिसंबर को होगा। चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस एवं जिला प्रशासन की टीम ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की थी।
रिटर्निंग अधिकारी डिप्टी कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा ने प्रत्येक वार्ड अनुसार वोटिंग का प्रतिशत बताया। वार्ड-1 में 77, 2 में 72, 3 में 72, 4 में 74, 5 में 85, 6 में 83, 7 में 87, 8में 91, 9 में 92, 10 में 76, 11 में 77, 12में 82, 13 में 79, 14 में 77 अौर 15 में 89 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस प्रकार नगर पंचायत लवन में कुल 81 प्रतिशत मतदान हुआ है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117