Khargone Accident News : 3 युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, आपस में टकराई तेज रफ़्तार बाइक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/12/breaking-news-10-1-12-1-1-2-6-14-rcavyS-780x470.jpeg)
खरगोन : Khargone Accident News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के चित्तौड़गढ़-भुसावल हाइवे पर ग्राम घट्टी में दो बाईकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे इस हादसे में दोनों अलग अलग बाईकों पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाईकों के परखच्चे उड़ गए। जबकि दो बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा एम्बुलेंस की मदद से खरगोन जिला अस्पताल लाया गया।
दो बाइको पर सवार थे पांच युवक
Khargone Accident News : दोनों अलग अलग बाईकों पर कुल पांच युवक सवार थे। जिसमें एक मृतक ललित वसाले 33 वर्ष घट्टी का निवासी था। जबकि दूसरी बाईक पर सवार दो मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। जबकि दो गंभीर रूप से घायलों में गणेश पाटिल और नंदू सोलंकी निवासी घट्टी शामिल हैं। वही हादसे में दोनों गंभीर घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं। जिसके बाद खरगोन जिला अस्पताल के आईसीयू से प्राथमिक उपचार के इंदौर रेफर किया गया।
दो युवकों की हालत गंभीर
Khargone Accident News : घटना के बारे में जानकारी देते हुए बिस्टान नगर परिषद के पार्षद तोताराम गोलकर निवासी घट्टी ने बताया कि ग्राम घट्टी में दो बाईकों की सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वही जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि दो बाईकों की आपस में टक्कर हुई है। इसमें तीन लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था। जबकि इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दो मृतकों की अभी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।