Uncategorized

IBC24 Surguja Samvad: सीतापुर के विकास की क्या है प्लानिंग, निगम स्तर पर क्या काम कर रही शहर की सरकार? राम कुमार टोप्पो ने IBC24 के मंच पर रखा रोडमैप

Sitapur MLA Ramkumar Toppo on the development of Sitapur| Image Credit - IBC24

IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।

Read More: IBC24 Surguja Samvad: राजनीति और विकास के मुद्दे आज सनातनी हो गए हैं, क्या सही दिशा पर अग्रसर हैं पक्ष और विपक्ष? जानिए क्या बोले समाजसेवी रघुनाथ पोद्दार  

सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे सेशन में युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, समाज सेवी रघुनाथ पोद्दार और सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो के सा​थ चर्चा हुई। इस दौरान एंकर पुनीत पाठक ने विधायक रामकुमार टोप्पो से सवाल किया कि, सीतापुर के विकास की क्या है प्लानिंग, निगम स्तर पर क्या काम कर रही शहर की सरकार?

Read More: IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा में युवाओं का पलायन ज्वलंत मुद्दा है… सरकार इस संबंध में क्या प्रयास कर रही है? युवा आयोग के विश्वविजय तोमर ने बताया क्या है प्लानिंग 

राम कुमार टोप्पो ने IBC24 के मंच पर रोडमैप रखते हुए बताया कि, सीतापुर को लेकर हमने एक पॉलिसी बनाई है, जिसे SSSVR नाम दिया गया है। शिक्षा, सुरक्षा, सुशासन, विकास और रोजगार इन पांच शब्दों में हमने सीतापुर के समुच्चित विकास का एक अवधारणा लिखने का प्रयास किया है। सड़क, रोजड, पुलिया ये सारी चीजें तो बनेंगी ही, लेकिन सबसे पहले मानव विकास हो हम ये चाहते हैं। हम शिक्षा के लिए भी बहुत गहराई से काम कर रहे हैं। देखें वीडियो..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button