डोंगरिया खूर्द एवं जैतपुरी में भव्य जयंती कार्यक्रम सभापति अश्वनी यदु हुए सामिल

डोंगरिया खूर्द एवं जैतपुरी में भव्य जयंती कार्यक्रम सभापति अश्वनी यदु हुए सामिल
बाबा गुरु घासी दास जी की वाणी संपूर्ण मानव समाज के लिये कल्याण कारी -अश्वनी यदु
दामापुर – बाबा गुरु घासी दास जी की जयंती प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है, दामापुर क्षेत्र के डोंगरिया खूर्द एवं जैतपुरी में भी बड़ी धूम धाम से जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुवा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया जयंती कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं सभापति अश्वनी यदु क्षेत्र एवं गांव के वरिष्ठों संग सामिल हुवे बाबा जी का पूजा अर्चना कर बाबा गुरु घासी दास जी से क्षेत्र वासियों के लिये सुख समृद्धि की कामना की अपने उद्बोधन में अश्वनी यदु ने कहा की बाबा गुरु घासी दास जी को हर समाज हर धर्म में बड़ी संख्या में मानने वाले लोग हैं, बाबा जी ने शुरु से ही शिक्षा पर जोर दिया बाबा जी ने अपने संदेश में सम्पूर्ण समाज को बिना किसी भेद भाव के समानता के साथ चलने की राह दिखाई आगे अश्वनी यदु ने कहा की चाहे खाने को भोजन ना हो थाली बेचना पड़े तो बेच दो ज़मीन में रखकर खा लो लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ बाबा जी के बताये हर रास्ता कल्याण कारी है पंथी नृत्य हेतु आये हुवे टोली का अभिनंदन करते हुवे अश्वनी यदु ने कहा की आप आने वाले पीढ़ी को पंथी गीत पंथी नृत्य का शिक्षा जरूर देना यही हमारी संस्कृति विरासत है जो हमें एक धागे में पिरोकर रखा हुवा है सफल आयोजन हेतु अश्वनी यदु ने डोंगरिया खूर्द एवं जैतपुरी के ग्राम वासियों को बधाई प्रेषित किया