Attack on Deepesh Sahu: छत्तीसगढ़ के इस विधायक पर हमला, कार्यक्रम के दौरान फेंकी गई पेट्रोल भरी बोतल, सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल
बेमेतराः Bemetara MLA Dipesh Sahu attacked छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है। गुरु घासीदास जंयती कार्यक्रम के दौरान उन पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी गई है। हालांकि यह बोतल साउंड ऑपरेटर युवक की सिर पर लगी है। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे लहूलुहान हालत में प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गया। इस घटना में विधायक साहू बाल-बाल बच गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Bemetara MLA Dipesh Sahu attacked मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बेमेतरा विधायक दीपेश साहू लगभग 10 से 11 बजे के बीच बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। अतिथियों का स्वागत चल ही रहा था कि मंच के बाजू से अचानक किसी ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर उनके ऊपर फेंक दिया। हालांकि यह बोतल साउंड ऑपरेटर युवक की सिर पर लगी। उसे लहूलुहान हालत में प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यदि विधायक पर यह बोतल लगती तो बड़ी घटना हो सकती थी।
हमले के बाद अब विधायक की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।