CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, अलग-अलग जिलों से 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

कांकेर: CG Road Accident छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन अलग अलग जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। ऐसा ही मामला कांकेर, पेंड्रा, बलौदाबाजार, केशकाल और सूरजपुर से सामने आया है। जहां अलग अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं।
कांकेर में ट्रैक्टर से टकराई पिकअप
CG Road Accident पहला मामला कांकेर जिले का है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप में 25 लोग सवार थे और दशगात्र कार्यक्रम से सभी वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पेंड्रा में पेड़ से टकराई कार
दूसरा मामला पेंड्रा जिले से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा पेंड्रा—बिलासपुर मार्ग पर हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच कर रही है।
बलौदाबाजार में कार और एंबुलेंस में जबरदस्त भिड़ंत
वहीं बलौदाबाजार में कार और एंबुलेंस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में एंबुलेंस सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कुकुर्दी बायपास के पास देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
केशकाल में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर तालाब में पलटी
केशकाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसे में नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना जामगांव तालाब के पास हुआ है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
सूरजपुर में अदो बाइक की भिड़ंत
सूरजपुर में भी सड़क हादसा हो गई है। यहां दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मानुपर इलाके की है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल के दिनों में कांकेर, पेंड्रा, बलौदाबाजार, केशकाल और सूरजपुर जैसे जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल और कुछ की मौत भी हो चुकी है।
कांकेर जिले में तेज रफ्तार पिकअप वाहन खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। यह हादसा एक दशगात्र कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ था, जिसमें पिकअप में 25 लोग सवार थे।
पेंड्रा जिले में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर हुआ था।
बलौदाबाजार जिले में कार और एंबुलेंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें एंबुलेंस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कुकुर्दी बायपास के पास हुआ था, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
केशकाल में एक ट्रैक्टर तालाब में पलट गया, जिससे चालक की मौत हो गई। वहीं सूरजपुर में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त ट्रैफिक नियमों का पालन, तेज रफ्तार पर नियंत्रण, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, और बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है।