Uncategorized

MP Weather Update: अगले 4 दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update। Image Source: File Photo

भोपालः MP Weather Update मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 दिन तक ओले, बारिश और कोहरे की संभावना जताई है। भोपाल, ग्वालियर समेत 21 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। सोमवार की बात करें तो प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। ग्वालियर में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई। सोमवार को इंदौर सहित पश्चिमी मप्र के कई हिस्सों में बादल छाए रहे है।

Read More : Healthy Pregnancy Tips: प्रेगनेंट होने में हो रही हैं फेल, तो इन बातों को रखे ध्यान, आसानी से बढ़ जाएगा प्रेग्नेंसी का चांस 

MP Weather Update मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी मप्र के अधिकांश जिलों में अगले 4 दिन मौसम शुष्क रहेगा। 24 दिसंबर को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, खरगोन, विदिशा, गुना और अशोकनगर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इनमें से अशोकनगर, निवाड़ी और छतरपुर में गरज-चमक की स्थिति भी रहेगी। वहीं 25 दिसंबर को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, अशोकनगर और गुना में कोहरा रहेगा। इसके अलावा 26 दिसंबर के इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर और गुना में हल्की बारिश का दौर रहेगा। इनमें से ज्यादातर जिलों में गरज-चमक की स्थिति भी बनी रहेगी। 27 दिसंबर की बात करें तो भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में आंधी, बारिश और गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, आगर-मालवा, नीमच, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, जबलपुर, कटनी और उमरिया में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

Read More : Saurabh Sharma Case Update: 52 किलो सोना.. 10 करोड़ कैश, सौरभ शर्मा की तलाश में जुटी राज्य से लेकर के केंद्र तक 4 जांच एजेंसियां, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

इस दिन से शुरू पड़ेगी कड़ाके की ठंड

प्रदेश में 27 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू होगा। दरअसल 27 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इस विक्षोभ का असर पश्चिमी मप्र के इलाकों को ज्यादा प्रभावित करेगा। पूर्वी मप्र के इलाकों के मौसम परिवर्तन होगा। वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान में हवा के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। वहीं जम्मू-कश्मीर से द्रोणिका गुजर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

अगले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में मौसम में क्या बदलाव होगा?

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में अगले 4 दिनों तक ओले, बारिश और कोहरे की संभावना है। भोपाल, ग्वालियर समेत 21 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

क्या 27 दिसंबर से ठंड बढ़ेगी?

हां, 27 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरू होगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी मप्र के इलाकों में मौसम में बदलाव होगा, और ठंड बढ़ने की संभावना है।

कौन-कौन से जिलों में विशेष अलर्ट जारी किया गया है?

27 दिसंबर को भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में आंधी, बारिश और गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

क्या मौसम में बदलाव के कारण कोई नुकसान हो सकता है?

जी हां, बारिश, ओले और आंधी के कारण कृषि क्षेत्र और अन्य खुले क्षेत्रों में नुकसान हो सकता है। इस दौरान गरज-चमक और तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button