Uncategorized
GRP और RPF थाने के इन अधिकारियों पर गिरी गाज.. महिला का केस दबाने के मामले में हुए सस्पेंड, जानें पूरा माजरा
ग्वालियर। TI and SI of GRP and RPF suspended : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां रेलवे अधिकारियों पर संकट के काले बादल छा गए हैं। महाकौशल एक्सप्रेस में आभा मल्होत्रा के जेवर और नगदी चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत महिला ने रेलवे थाने में की। शिकायत करने पहुंची महिला की थाने में पुलिस अधिकारियों ने कोई भी एफआईआर नहीं लिखी। इतना ही नहीं चोरी का मामला दबाने की कोशिश भी की।
इस मामले पर अब बड़ा एक्शन हुआ है। चोरी का मामला दबाने में RPF थाने के TI, SI और GRP थाने के SI को निलंबित कर दिया है। महाकौशल एक्सप्रेस में आभा मल्होत्रा के जेवर और नगदी के मामले में GRP और RPF थाने के अधिकारियों ने मामला दर्ज नहीं किया था और साथ ही न वरिष्ठ अधिकारियों को बताया था।