Raipur Chakubaji News: भाठागांव बस स्टैंड में चाकूबाजी, आरोपी ने युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, फैली सनसनी
रायपुर: Raipur Chakubaji News प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में पीड़ित युवक को मेकाहरा में भर्ती कराया गया।
Raipur Chakubaji News जानकारी के अनुसार, घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव स्थित बस स्टैंड का है। जहां दो युवकों के बीच बस में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने बैजनाथपारा से अपने साथियों को बुलाकर रोशन नामक एक हॉकर को चाकू मार दिया। जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read More: MP Crime News : बाघ का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तारी, तार और उपकरण किए गए बरामद
घटना के बाद पूरे बस स्टैंड में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी और फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। जिसे पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
FAQ Section:
1. रायपुर में चाकूबाजी की घटना कब और कहां हुई?
रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित बस स्टैंड पर यह चाकूबाजी की घटना हुई। यह घटना बस में सवारी बैठाने को लेकर दो युवकों के बीच विवाद के बाद हुई।
2. चाकूबाजी में घायल युवक का क्या हाल है?
घायल युवक को नाम रोशन है, और उसे बुरी तरह से चाकू मारे गए थे। उसे तत्काल मेकाहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
3. इस चाकूबाजी के पीछे क्या कारण था?
चाकूबाजी की घटना बस में सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद के कारण हुई। आरोपी ने विवाद बढ़ने पर अपने साथियों को बुलाया और रोशन नामक हॉकर को चाकू से हमला कर दिया।
4. घटना के बाद आरोपी कहां भागे हैं?
घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
5. पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की है?
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की जांच पूरी तरह से जारी है।