Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : दिल्ली की लड़ाई.. AAP की नई लिस्ट आई, 70 सीटों का दंगल.. किसका होगा मंगल

Delhi Election 2025 / Image Credit : IBC24

नई दिल्ली : Delhi Election 2025 : दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की ओर से भी अब तक 21 प्रत्याशियों को टिकट दी जा चुकी है, जबकि भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। आप की आज चौथी और आखिरी लिस्ट जारी हुई जिसमें 38 प्रत्याशियों के नाम थे। आप की चौथी लिस्ट में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज के नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : फडणवीस के Special 39, कैबिनेट का हुआ विस्तार, विभागों पर सस्पेंस बरकरार 

Delhi Election 2025 :  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी खुलकर मैदान में आ गई है। आप ने विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। रविवार को जारी हुई आप की चौथी और आखिरी लिस्ट में 38 प्रत्याशियों के नाम हैं। आप प्रत्याशियों की सभी सूचियों की अगर बात करें तो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे। जबकि मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से उम्मीदवार होंगी। आम आदमी पार्टी ने मौजूदा 26 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। आप ने 4 मौजूदा विधायकों की सीट बदली है। इसमें मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं, जो इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से, तो UPSC टीचर अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे। आप ने कांगेस और बीजेपी से आए 6 नेताओं को भी टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र, Congress ने खोला मोर्चा.. BJP ने कसा तंज 

Delhi Election 2025 :  अरविंद केजरीवाल के नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान से ये सीट हाईप्रोफाइल बन गई है। यहां केजरीवाल का मुकाबला कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित से होगा। आप की लिस्ट जारी होने के साथ ही आप और बीजेपी नेताओं में वार-पलटवार तेज हो गया है।

दिल्ली विधानसभा का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होने वाला है। दरअसल, दिल्ली में पिछले 5 साल शराब घोटाले की गूंज रही। सीएम रहते केजरीवाल जेल गए और 156 दिन बाद रिहा हुए फिर सीएम पद से इस्तीफा देकर केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला। आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन आम आदमी पार्टी एक बार फिर केजरीवाल के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है। सबकी नजर इस बात पर है कि 10 साल बाद भी क्या केजरीवाल का जादू कायम है या दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button