छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम की तोड़ूदस्ता टीम ने फिर की अवैध प्लाटिंग करने पर कार्यवाही

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के कोहका क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से प्लाटिंग किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर जोन 01 क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आर्यनगर शुभम कॉलोनी के पास अनाधिकृत रूप से तैयार किए गए मार्ग संरचना, को जेसीबी से हटाकर मूल स्वरूप में तब्दील करने की कार्यवाही की गई तथा 5 हाइवा मुरूम भी मौके से जप्त किया गया। दो दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में ही आर्य नगर में डीपीसी लेबल तक किए गए निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया था। निगम भिलाई द्वारा पूर्व में भी कई दफा अवैध निर्माणकर्ता, अवैध रूप से प्लाटिंग पर लगाम कसने हेतु कार्यवाही की जाती रही है एवं कुरूद क्षेत्र में ही इसी प्रकार की कार्यवाही पूर्व में भी की गई है। बाबा दीप सिंह नगर में निगम की टीम की कार्रवाई के दौरान शासकीय कार्य बाधा डालने पर 2 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज भी कराई जा चुकी है, निगम ने अवैध निर्माण, अप्राधिकृत भूमि विकास,अप्राधिकृत संनिर्माण के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है इसके लिए टीम का गठन जोन वार किया जा चुका है!

निगम आयुक्त ने अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जा एवं अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जोन आयुक्तों को दिए हैं जिस पर जोन आयुक्त जोन क्रमांक 01 के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा के द्वारा आज कोहका आर्य क्षेत्र के शुभम कॉलोनी में लगभग 5 एकड जमीन पर अवैध रूप से किए जा रहे प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। निगम का अमला एवं तोडफ़ोड दस्ता की टीम तीन हाइवा व एक जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची जहां शुभम कॉलोनी के समीप से 5 हाइवा मुरुम जप्त किए। अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही के दौरान कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया लेकिन आस पास के लोगो से मिली जानकारी अनुसार जमीन चरण नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। खेत नुमा स्थल पर मुरूम से मार्ग संरचना तैयार किया गया था जिसको जेसीबी की सहायता से हटाया गया !

Related Articles

Back to top button