Uncategorized

Street Dog Terror in Gwalior : स्ट्रीट डॉग का कहर.. 3 दिन में 604 लोगों को बनाया शिकार, अब तो घर से बाहर ​निकलने में डरते हैं लोग

Street Dog Terror in Gwalior | Source : File Photo

ग्वालियर। Street Dog Terror in Gwalior : मध्यप्रदेश के कई जिलों में स्ट्रीट डॉग का कहर देखा जा रहा है। इस बीच, ग्वालियर में भी स्ट्रीट डॉग का आतंक सातवें आसमान पर है। 3 दिन में स्ट्रीट डॉग ने करीब 604 लोगों को अपना शिकार बनाया है। तो वहीं 3 दिन में दो अस्पतालों में डॉग बाइट के 3604 मरीज सामने आए है।

read more : CM Dr. Mohan Yadav visit to Alirajpur : अलीराजपुर दौरे पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन कर देंगे कई सौगातें 

Street Dog Terror in Gwalior : बता दें कि जयारोग्य अस्पताल में डॉग बाइट के 314 मरीज सामने आए तो वहीं जिला अस्पताल मुरार में 290 मरीज आए है। ग्वालियर में 45 हजार से ज्यादा स्ट्रीट डॉग मौजूद हैं। बता दें कि ग्वालियर में नगर निगम ऑफिस में हर दिन स्ट्रीट डॉग को पकड़ने के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं।

 

जब टीम डॉग को पकड़ने पहुंचती है तो पकड़ नहीं पाती। डॉग को पकड़ने वाली गाड़ी को देखते ही डॉग भाग जाते हैं। कुछ पॉइंट पर टीम काम करती है तो एनिमल लवर्स रुकावट बनते हैं, कई तरह की परेशानियां नगर निगम की टीम के सामने आती हैं।

 

सड़कों पर स्ट्रीट डॉग की संख्या बढ़ने और नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा उनको नहीं पकड़ पाने के कारण शिकायतों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालात यह है कि लोग सीएम हेल्पलाइन तक लगा रहे हैं लेकिन इन शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा है। इस कारण से लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

FAQ:

1. ग्वालियर में स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से कितने लोग प्रभावित हुए हैं?

पिछले तीन दिनों में ग्वालियर में 604 लोग स्ट्रीट डॉग्स के हमले का शिकार बने हैं।

2. ग्वालियर में डॉग बाइट के कितने मरीज अस्पतालों में आए हैं?

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में 314 मरीज और जिला अस्पताल मुरार में 290 मरीज डॉग बाइट के शिकार हुए हैं, कुल मिलाकर 3604 मरीज अस्पतालों में पहुंचे हैं।

3. ग्वालियर में स्ट्रीट डॉग्स की संख्या कितनी है?

ग्वालियर में 45,000 से ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स हैं, जो इस समस्या का मुख्य कारण बने हुए हैं।

4. नगर निगम स्ट्रीट डॉग्स को क्यों नहीं पकड़ पा रहा है?

नगर निगम की टीम को डॉग्स को पकड़ने में मुश्किल हो रही है, क्योंकि डॉग्स गाड़ी को देखकर भाग जाते हैं और एनिमल लवर्स के विरोध के कारण भी टीम के काम में रुकावट आती है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button