छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईमनोरंजन
एनसीआरटी स्कूल नंबर दो में आज वार्षिकोत्सव

भिलाई। सेक्टर 6 स्थित सीनियर सेकण्डरी स्कूल नंबर 2 में 20 दिसंबर को प्रात: 11 बजे विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष होंगे वहीं सीजीएम सीएसआर श्रीमती ए प्रमाणिक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी। इस दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा वहीं अतिथियों द्वारा स्कूल के प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस दौरान प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मकरंद महाजन की स्मृति में मकरंद महाजन समिति के सदस्यों द्वारा वर्ष 2018-19 में इस विद्यालय में कक्षा दसवी एवं बारहवी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पांच हजार रूपये के नगद प्रदान किया जायेगा।