Uncategorized

#IBC24MINDSUMMIT:’वृंदावन से दिल्ली…लखनऊ से अयोध्या और छत्तीसगढ़ में भी निकालेंगे यात्रा’ IBC24 के महामंच से धीरेंद्र शास्त्री ने किया ऐलान

Dhirendra Shastri in IBC24 MIND SUMMIT

भोपाल: Dhirendra Shastri on #IBC24MINDSUMMIT, IBC24 के माइंड समिति में आज बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल हुए। इस दौरान आईबीसी24 के एडिटर इन चीफ ​रवि कांत मित्तल ने उनसे चर्चा की। उन्होंने जनता के सवालों को धीरेंद्र के सामने रखा। उनसे यह पूछा गया कि आजकल लोगों से जब पूछा जाता है कि क्या चल रहा है? तो लोग कहते हैं इस समय पंडित धीरेंद्र शास्त्री चल रहे हैं, इसका मतलब दोनों अर्थों में है, यानि बाबा पदयात्रा भी कर रहे हैं और आजकल उनकी बयार भी बह रही है। जब उनसे पूछा गया है कि आप पदयात्रा क्यों कर रहे हैं? तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में हिंदुओं की स्थिति बहुत विचित्र है, बांग्लादेश की पिक्चर लाइव दिखाई जा रही है, जिस कारण से हम अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

आपकी इस पदयात्रा के पीछे किसका हाथ?

#IBC24MINDSUMMIT : वहीं जब उनसे पूछा गया कि जब आपने यात्रा शुरू की तो ऐसा लगा इसके पीछे कोई एजेंडा है ? क्या आरएसएस आपका सहयोग कर रहा है या कोई और शक्तियां हैं जो सहयोग कर रही हैं? या सिर्फ आपके मन की उपज है और हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए यात्रा पर निकल पड़े। इस पर जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के बाबा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग पर पीछले तीन चार साल से हम मुखर होकर कह रहे हैं, सार्वजनिक जगहों पर बोल रहे हैं, जब से हमने कथा करना आरंभ किया तब से सनातन संस्कृति के लिए काम कर रहे हैं। अब हमें लगता है कि चर्चा बहुत हुई, अब अर्चा करना चाहिए, करके बताना चाहिए, क्योंकि बातों के बवाल तो सब लोग करते हैं, बातें तो सिर्फ ताली पीटने के लिए और न्यूज़ में बने रहने के लिए होती हैं, कुछ करके दिखाना पड़ेगा। इसलिए हमने पदयात्रा शुरू किया। इसलिए उनके घर पर जा करके जागरुक कर रहे हैं, जिनको समाज ने कहा था यह बहुत पिछड़े हैं, नीच हैं। हमारी नजर में सब में राम हैं, जब हमारे राम शबरी के घर जाकर खा सकते हैं, विदुरानी के घर भगवान कृष्ण जा सकते हैं, तो हम क्यों नहीं जा सकते।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT : ‘हिंदू राष्ट्र संविधान के हिसाब से हो ही नहीं सकता’ जानिए ऐसा क्यों बोले सांसद विवेक तन्खा

हिंदू एक क्यों नहीं हो सकते?

#IBC24MINDSUMMIT : उन्होंने कहा कि हिंदू एक क्यों नहीं हो सकते? मुसलमान में भी जातियां हैं, पठान हैं, शिया हैं, सुन्नी हैं, अंसारी हैं लेकिन उनके मजहब पर जब उंगली उठती है तो सब एक बन जाते है। इस देश में हिंदू की बात करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है क्योंकि सब के मन में डर है, लेकिन हमारे पीछे कोई एजेंडा नहीं है। हम किसी के हिसाब से नहीं चलते हम अपने घर वालों के इशारे पर नहीं चलते तो हमें कौन चला सकता है? हम तो सिर्फ हनुमान जी के इशारे पर चल रहे हैं। हम तो केवल इस देश के 100 करोड़ हिंदुओं के इशारे पर चल रहे हैं, क्यों कि इस देश को बचाना है, तो हिंदुओं को बचाना पड़ेगा। हिंदू रहेगा तो हिंदुस्तान रहेगा हिंदुस्तान रहेगा तभी तो प्रभु श्री राम प्रकट होंगे, तभी तो कलयुग में कल्कि अवतार होगा, तभी तो रामचरितमानस बचेगी। तो हिंदूराष्ट्र इन 100 करोड़ हिंदुओं का एजेंडा है, यह 100 करोड़ हमारे पीछे हैं। अब किसी को स्वीकार हो या नहीं स्वीकार हो।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे का दौर नहीं थम रहा, ये चिंता का विषय है? जवाब में हेमंत कटारे ने ऐसे नेताओं को बताया गद्दार

वृंदावन से दिल्ली..लखनऊ से अयोध्या और छत्तीसगढ़ में निकालेंगे यात्रा

वहीं आगे की योजना बताते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जहां-जहां हिंदुओं में बिखराव है, हम वहां जाएंगे हम देश के हर कोने में जाएंगे दूसरी यात्रा हम वृंदावन से दिल्ली तक करने वाले हैं। एक लखनऊ से अयोध्या तक करने वाले हैं, एक यात्रा छत्तीसगढ़ में भी करेंगे, एक यात्रा हम तिरुपति से बालाजी तक करेंगे। जहां जहां भी हिंदू बिखरा हुआ रहेगा, वहां हम उनको जाकर के हम पदयात्रा करेंगे और उनके अस्तित्व को जगाएंगे।

Read More: #IBC24MINDSUMMIT: ‘सदन में चर्चा के दौरान इनके नेता खुद को ऊंचा दिखाने के लिए मीडिया के सामने पहुंच जाते हैं’ भाजपा नेता का कांग्रेस पर गंभीर आरोप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button