Bhoodan Pochampally Car Accident: नजर हटी, दुर्घटना घटी.. दर्दनाक हादसे में 5 युवकों मौत, एक ने सूझबूझ से बचाई जान
Bhoodan Pochampally Car Accident: हैदराबाद। हैदराबाद के भूदान पोचमपल्ली में बड़ा हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित कार झील में जा गिरी, जिससे 5 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स इस हादसे में बच गया।
Read More: Retirement Age Hike News Latest: अब सिर्फ इतने साल तक नौकरी कर सकेंगे सरकारी कर्मचारी, रिटायरमेंट की उम्र 5 साल कम, कैबिनेट बैठक में बनी सहमति
बताया जा रहा है कि, घटना भूदान पोचमपल्ली मंडल के जलालपुर के पास हुई। मृतकों की पहचान 53 वर्षीय वंसी, 21 वर्षीय दिनेश, 21 वर्षीय हर्षा, 19 वर्षीय बालू और 21 वर्षीय विनय के रूप में हुई है। सभी हैदराबाद के एलबी नगर के रहने वाले थे। वहीं, जीवित बचे एक शख्स 21 वर्षीय मणिकांत ने किसी तरह से इस हादसे से खुद को बचा लिया।
Read More: Employees Fire Order: नए साल से पहले तगड़ा झटका.. अब इन कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, एक साथ निकाले जाएंगे इतने हजार कर्मचारी
इधऱ, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्कूली बच्चों से भरी मैजिक सड़क किनारे खाई में गिर गई। इस हादसे में 17 बच्चे घायल हुए हैं तो वहीं, एक बच्चे का हाथ टूट गया। बता दें कि डग्गामार मैजिक वाहन में लगभग 35 बच्चे सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे SKS पब्लिक स्कूल के मैजिक वाहन में सवार होकर जा रहे थे। वहीं, जब स्कूल की लापरवाही उजागर हुई तो कार्रवाई से बचने के लिए दूसरा मैजिक वाहन दिखाया। थाना नगीना क्षेत्र के गांव बूढा़वाला के पास SKS पब्लिक स्कूल का यह पूरा मामला बताया जा रहा है।