Video : नाबालिगों पर जमकर की थप्पड़ों की बारिश.. जबरन लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे, वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल
रतलाम। Ratlam Latest Video Viral : एमपी के रतलाम में तीन नाबालिग बच्चों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में एक युवक, तीन बच्चों की पिटाई कर रहा है। उन उन पर थप्पड़ और चप्पल बरसा रहा है। साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगवा रहा है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।
खबर है कि अमृत सागर उद्यान का करीब डेढ़ माह पुराना यह वीडियो है। जो बीते दिन वायरल हुआ है। इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बीती रात माणक चौक थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइए देकर रवाना करवाया। वहीं बच्चों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। माणक चौक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।