जामुल पुलिस को मिली अच्छी सफलता, छ: स्थानों पर चोरी करने वाले चोर को पकड़े दो नाबालिग सहित तीन आरोपी को किये गिरफ्तार
भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में चोरी के अलग अलग मामलों का खुलासा हुआ है। कुल 6 मामलों में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास ये चोरी का लोहा व नगदी रकम बरामद की गई है। आरोपियों ने 26 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच किराना दुकान सहित अन्य दुकानों के ताले तोड़े। इसके अलावा फैक्ट्री में भी सेंधमारी की थी।
मिली जानकारी के अनुसार जामुल थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी। पिछले कुछ दिनों में ही आधा दर्जन वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने चोरी के मामलों को सुलझाने के लिए निर्देश दिया था। जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, एएसआई बेनी राम राजपूत, अजय सिंह, राजेश कुमार साहू, केसेन्द्र चौहान, ए. महफुज खान, इमानवेल खलखो एवं जामुल पेट्रोलिंग की संयुक्त टीम गठित कर उक्त अज्ञात आरोपियों को पकडऩे टीम लगाई गई।
मुखबिर सूचना पर संदेह के आधार पर आरोपी सुखिया कुर्रे उर्फ मलिंगा पिता स्व. भागचंद कुर्रे (30) गुरू घासीदास नगर तालाब के पास कुरूद रोड़ जामुल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि 2 अन्य नबालिगों के उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इसके अलावा दो अन्य आरोपी प्रदीप एवं हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी के साथ मिलकर फैक्ट्री के अंदर से लोहा की चोरी करने की बात भी बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 हजार रुपए का लोहा सिहत कुल 72 हजार रुपए का चोरी का सामान जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।