कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस का शुभारंभ
दुर्ग। शासकीय डॉ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के गणित विभाग द्वारा छत्तीसगढ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के तत्वाधान में राष्ट्रीय गणित दिवस का उद्घाटन किया गया। एक सप्ताह तक होने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रभारी प्राध्यापक डॉ. अनुजा चौहान ने दी। जिनमें निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर में किंग प्रतियोगिता, गणित ज्ञान प्रतियोगिता, मैथ्स विथ फन डाक्यूमेन्ट्री मूव्ही (शार्ट मूव्ही) एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी. सी. अग्रवाल ने गणित के महत्व को बताते हुए कहा कि गणित का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। हमें दोस्तों को जोड़ देना चाहिए, दुश्मनों को घटा देना चाहिए और परिवार के सदस्यों को गुणा कर देना चाहिए। गणित में शून्य की शुरूवात को विश्लेषित किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि छात्राओं को गणित विषय के साथ बेहतर कैरियर बनाने के अवसर अब बढते जा रहे हैं।
गृहविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता सहगल ने गृहविज्ञान जैसे विषय में भी गणित की उपयोगिता को रेखांकित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुजा चैाहान ने भारत के ख्याति नाम डॉ. श्रीनिवास रामानुजम की गणितीय उपलब्धि का विश्लेषण करते हुए बताया कि 22 दिसम्बर को इनके जन्मदिन को ही राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। सात दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं के अलावा गणित विभाग की डॉ. सुमन सिंह, डॉ. मोनिका देवांगन, डॉ. के. एल. राठी एवं कई प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ी फिल्म तीजा के लुगरा 2 सिनेमाघरों में मचा रही है धूम