CG News: छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था शिक्षक, थाने में दर्ज हुई FIR, विभाग ने किया निलंबित
सूरजपुर: Teacher used to do obscene acts with the girl सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र के सोनगरा इलाके में एक शिक्षक पर एफआईआर दर्ज हुआ है। यह शिक्षक स्कूल की छठवीं से 8वीं तक की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किया करता था। साथ ही स्कूल की ही एक महिला शिक्षक को पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने पर उस पर भी मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, सोनगरा इलाके के शासकीय मिडिल स्कूल में कार्यरत सुमन कुमार रवि पिछले कई महीनों से स्कूल की बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करता था। जिसकी शिकायत छात्राओं ने स्कूल की महिला शिक्षक को भी दी थी। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग को की इसके बाद शिक्षा विभाग के द्वारा BEO और एसडीएम की संयुक्त टीम बनाकर पूरे मामले की जांच सौंप गई।
जांच में आरोपी शिक्षक के द्वारा लगभग 19 लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करना पाया गया। इसके साथ ही महिला शिक्षक को पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने की भी बात सामने आई। BEO और एसडीएम के द्वारा यह जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपा दिया गया है। जिसके आधार पर शिक्षा विभाग ने दोनों ही शिक्षकों को निलंबित कर दिया और पुलिस विभाग को जांच सौंप दी। जिसके आधार पर पुलिस विभाग ने दोनों शिक्षकों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल दोनों शिक्षक फरार बताया जा रहे हैं और पुलिस उनकी पता साजी कर रही है।