Uncategorized

DA Hike Latest News : नए साल में कर्मचारियों के लिए मिलेगा डबल तोहफा.. महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी कर रही राज्य सरकार, इतने प्रतिशत होगी बढ़ोतरी

7th Pay Commission DA Hike Latest News

भोपाल। 7th Pay Commission DA Hike Latest News : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने दीवाली के समय सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी तो वहीं अब एक बार फिर प्रदेश के 7 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को नए साल पर एक खुशखबरी मिलने मिलने वाली है। मोहन सरकार फिर से 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा जनवरी 2024 से बढ़ाए गए महंगाई भत्ते के एरियर की तीन किस्ते भी नए साल में मिलेगी। इसके साथ ही यह कर्मचारियों के लिए डबल तोहफा हो जाएगा। हालांकि अभी इस विषय पर मंथन जारी है।

read more : Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, आरोपियों पर लगाया गया मकोका एक्ट

7th Pay Commission DA Hike Latest News : बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने जनवरी 2024 में यह 46 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया था। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 53 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। वहीं, केंद्र सरकार जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता में फिर वृद्धि करने जा रही है। ऐसे में प्रदेश की मोहन सरकार भी अपने कर्मचारियों को नए साल में तोहफा देने की तैयारी कर रही है।

3 से 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

बता दें कि जनवरी 2025 में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 से 4 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। इसके कारण राज्य सरकार के कर्मचारी केंद्र सरकार के कर्मचारियों से महंगाई भत्ते में ज्यादा पीछे रह जाएंगे। मध्य प्रदेश और केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में डीए का अंतर 7 प्रतिशत तक भी हो सकता है।

 

इसे लेकर कर्मचारियों का दबाव है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान ही महंगाई भत्ता होना चाहिए। क्योंकि मध्यप्रदेश के सीएम रहते हुए शिवराज सिंह चौहान भी घोषणा कर चुके हैं कि केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता दिया जाएगा। जबकि एक बार एक समान दर भी हो गई थी, लेकिन यह अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर कई बार कर्मचारी आंदोलन तक कर चुके हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button