खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियास्वास्थ्य/ शिक्षा

प्रदेश के सैकड़ों दिव्यांग बच्चे भिलाई में भरेंगे हौसलों की ‘उड़ान

भिलाई निवास के सामने मैदान में जीई फाउंडेशन का वार्षिक दिव्यांग खेल मेला 8 दिसंबर को

भिलाई। सामाजिक संस्था गोल्डन एंपथी जीई फाउंडेशन की ओर से  दिव्यांग बच्चों के लिए वार्षिक खेल मेला ‘उड़ानÓ का आयोजन 8 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से भिलाई निवास के सामने स्थित दिव्यांग खेल मैदान में किया गया है। जिसमें खेल के साथ-साथ ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चे हिस्सा लेंगे।

फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने बताया कि इस बार आयोजन और भी भव्य होगा और अब तक छत्तीसगढ़ के 11 से ज्यादा स्कूलों ने सहभागिता के लिए स्वीकृति दे दी। जहां के 500 से ज्यादा दिव्यांग बच्चे इस खेल मेले में भाग लेंगे। वहीं आयोजन स्थल पर पहुंचने वाले बच्चों को भी ऑन द स्पॉट पंजीयन कर खेल व ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई के अलावा राजनांदगांव, रायपुर और धमतरी से भी बच्चे भाग लेंगे।

उन्होंने बताया इस अवसर पर सभी दिव्यांग बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए सम्मान किया जाएगा, वहीं इन बच्चों के विकास में अपना योगदान देने वाले स्कूलों के टीचर एवं स्टाफ को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता में हर श्रेणी से 5 बच्चों की पेंटिंग चयनित कर उन्हें अलग से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन में छत्तीसगढ़ शासन-प्रशासन, भिलाई इस्पात संयंत्र,सशस्त्र सीमा बल,सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,दुर्ग जिला एवं पुलिस प्रशासन,समाज कल्याण विभाग,समग्र शिक्षा अभियान, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड और आयकर विभाग सहित विभिन्न विभागों के तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल होंगे।

ध्रुव कुमार गुप्ता को बनाया गया कृषक सेवा सहकारी समिति का अध्यक

फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों और दुकानदार के बीच तीखी नोक-झोक

उपार्जन केन्द्रो में नहीं हो रहा धान का उठाव, टोकन को लेकर किसान हो रहे है हलाकान

👉अपने आसपास की विश्वसनीय ख़बरों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर पाने के लिए चैनल को जरुर सब्सक्राइब करे, साथ ही खबर पसंद आये तो लाइक और शेयर करना ना भूलें 🙏🙏🙏
हमारे चैनेल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://www.youtube.com/channel/UCVwkkuBGhy4kRfciS7Co3nA
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
👉 https://chat.whatsapp.com/Hwvttg5f2VvAvyjaV9cS8u

 

 

Related Articles

Back to top button