Morena Firecracker Blast Update: मुरैना पटाखा ब्लास्ट मामले में मृतकों को मिलेगा इतने लाख का मुआवजा, सरकार ने किया ऐलान
Morena Firecracker Blast Update: भोपाल। मुरैना पटाखा ब्लास्ट मामले में सरकार ने मृतकों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए है।
Read more: MP-CG Weather Update: प्रदेश में दिखा बर्फबारी का असर.. 24 घंटे बाद तापमान में आएगी और गिरावट, ठिठुरन का अलर्ट जारी
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा -‘ मुरैना जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत राठौर कॉलोनी में कल देर रात एक मकान में अचानक विस्फोट की घटना से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त होने से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई है। मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है। प्रशासन की तत्परता से घायलों को ग्वालियर रेफर कर शीघ्र उपचार मिलने से अब सभी पूर्णतः स्वस्थ है। इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मूल कारणों का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित भी किया है। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए है।
मुरैना जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत राठौर कॉलोनी में कल देर रात एक मकान में अचानक विस्फोट की घटना से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त होने से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई है। मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है।
प्रशासन की…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 26, 2024
Read more: Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह-इजराइल के बीच थमी जंग, नेतन्याहू ने इन शर्तों के साथ किया सीजफायर का ऐलान
बता दें कि मुरैना जिले की कोतवाली थाना इलाके के राठौर कॉलोनी में एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें तीन मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए और बगल के दो मकान क्षतिग्रसित हुए। पटाखों से हुए धमाके के बाद मकान में आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे मलवे में दब गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 5 लोग घायल हुए थे।