Uncategorized

IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer: आईपीएल ऑक्शन में इंदौर के 2 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, वेंकटेश अय्यर बने तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer

IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer: इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी में का आज दबसरा दिन है। दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है। हले दिन (24 नवंबर) सभी 10 टीमों ने कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च कर 72 खिलाड़ी खरीदे। इस लिस्ट में  इंदौर के 2 खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं, जिनपर खूब लक्ष्मी बरसी। बता दें कि, बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज और राइट आर्म मीडियम पेस गेंदबाजी करने वाले वेंकटेश अय्यर आईपीएल नीलामी 2025 में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। वहीं, आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ में खरीदा है।

Read more: IPL Auction 2025: आईपीएल नीलामी 2025 के बाद SRH टीम प्लेयर्स की सूची, देखें 

कोलकाता नाइटराइर्स को IPL 2024 का चैंपियन बनाने में वेंकटेश अय्यर का बड़ा योगदान था। बाएं हाथ की बल्लेबाजी के साथ मीडियम पेस गेंदबाजी करने वाले अय्यर मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।अपनी ऑलराउंड क्षमता के चलते उन्हें इतनी मोटी रकम मिली। वेंकटेश अय्यर पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स में थे और तब कोलकाता ने उन्हें 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। वेंकटेश अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। इस तरह अय्यर को 11 गुना ज्यादा रकम मिल गई। 29 वर्षीय अय्यर ने अपने पहले सीजन यानी साल 2021 में 10 मैच खेले, जिसमें 350 से ज्यादा रन बनाए।

Read more: IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत का नाम दर्ज, एलएसजी ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा 

वेंकटेश अय्यर के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 51 मैच खेले हैं जिनमें 31.57 के शानदार औसत से 1326 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 1 शतक और 11 अर्धशतक भी हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button