UP By-election Results: ‘परिवार विकास एजेंसी’ चलाने वालों का हुआ सफाया, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना
लखनऊ : UP By-election Results: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव हुआ और आज परिणाम आ गए हैं। उपचुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ख़ुशी जाहिर की है। उपचुनाव में मिली जीत के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमने कटहरी में कमल खिलाया, करहल में भी खिलाएंगे। आज कमल नहीं खिला पाए लेकिन 27 को हम वहां भी खिलाएंगे। जनता ने आज भाजपा को जो आशीर्वाद दिया है वो असाधारण है. 27 को सेमीफाइनल कहने वाले आज पूरी तरह से हार गए हैं। फर्जी पीडीए, ‘परिवार विकास एजेंसी’ चलाने वाली सपा का सफाया हो गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “कटहरी में कमल खिला दिया करहल में भी कमल खिलाएंगे, आज कमल नहीं खिल पाया लेकिन 27 में वहां भी कमल खिलाएंगे…आज जनता ने भाजपा को जो अपना आशीर्वाद दिया है वो असाधारण है… 27 का सेमीफाइनल कहने वाले आज… pic.twitter.com/4vnFWXXXlo
— Dinesh shukla (Journalist) (@Dinehshukla) November 23, 2024