झोला छाप डाॅक्टरो पर होगी सख्त कार्यवाही, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास तथा पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त बैठक
कोण्डागांव । जिला अस्पताल के सभाकक्ष मे कलेक्टर श्री नीलकण्ठ टीकाम की अध्यक्षता मे स्वास्थ्य महिला एंव बाल विकास तथा पंचायत ग्रामीण विकास विभागो की संयुक्त बैठक ली गई। इसमे जिले के स्वास्थ्य सूचकांको मे बेहतरी, महिलाओ के स्वास्थ जांच एंव शिशुओ के पोषण पर चर्चा करने के साथ साथ जिले के कथित झोला छाप डाक्टरो की पहचान करने एंव उनसे संबधित शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया। साथ ही अगर इन फर्जी डाक्टरो के उपचार से मानव स्वास्थ्य क्षति होती है तो त्वरित एफ.आई.आर करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिये। इसके साथ ही जिले के सभी विकासखण्डो मे स्वास्थ्य चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, रखरखाव की जानकारी, सुपोषण अभियान, मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, महिला एंव पुरूष के नसबंदी के लक्ष्यो, आगामी पल्स पोलियो अभियान की क्रियान्वयन और तैयारी के संबध मे भी कलेक्टर द्वारा जानकारी चाही गई।
बेचा मे हुए स्वास्थ्य शिविर को कलेक्टर की मिली सराहना
बेचा मे जाकर स्वास्थ्य एंव महिला बाल विकास द्वारा लगाये गये शिविर की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य टीम द्वारा लगाया गया यह शिविर अत्यंत अनुकरणीय है एंव भविष्य मे इसी तरह के कंेप जिले के सभी दूरस्थ ग्रामो मे माह मे कम से कम दो बार अवश्य लगाये जाने चाहिए तथा इन शिविरो मे राजस्व विभाग जनपद पंचायत एंव विकासखण्डो के सभी अधिकारियों का समन्वय एंव सहभागिता होनी चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण जैसे मुद्दे प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता मे है। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के.कनवर, जिला कार्यक्रम अधिकारी वरूण नागेश सहित विभागीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।