छत्तीसगढ़

थाना रेंगाखार पुलिस की त्वरित कार्यवाही: “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद**

**

**थाना रेंगाखार, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़)**
**दिनांक:** 12.11.2024

### **थाना रेंगाखार पुलिस की त्वरित कार्यवाही: “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद**

थाना रेंगाखार के अंतर्गत गुमशुदा दो बालकों को सफलतापूर्वक खोजने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रार्थी कोमल ध्रुवे पिता बारेलाल ध्रुवे, उम्र 38 वर्ष, निवासी सरईपतेरा, थाना रेंगाखार, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) ने दिनांक 11.11.2024 को थाना रेंगाखार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके संरक्षण में रहने वाले दो किशोर बालक, जिनकी उम्र लगभग 11 वर्ष है, प्रीमेट्रिक बालक छात्रावास रेंगाखार से शासकीय माध्यमिक शाला रेंगाखार स्कूल पढ़ने गए थे। स्कूल से छुट्टी के बाद वे छात्रावास नहीं लौटे, जिसके कारण उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

थाना रेंगाखार में गुम इंसान क्रमांक 12,13/2024 एवं अपराध क्रमांक 76,77/2024 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला कायम कर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) को सूचना दी गई। उनके मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) लोहारा श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशानुसार, गुमशुदा बालकों की खोज के लिए एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम द्वारा तत्परता से अलग-अलग दिशाओं में बालकों की तलाश शुरू की गई। दिनांक 12.11.2024 को “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत दोनों बालकों को सोनवाही के जंगल और पहाड़ी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया गया और उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्य में टीम ने अपनी कर्तव्यपरायणता और सतर्कता का परिचय दिया।

**कार्यवाही में सराहनीय योगदान देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी:**

– **थाना प्रभारी निरीक्षक:** मनीष मिश्रा, थाना रेंगाखार
– **सहायक उप निरीक्षक:** सुनील यादव
– **प्र.आर.:** 321 ज्ञानेश्वर केलकर
– **आरक्षक:** 569 मनोज लहरे, 240 धीरेन्द्र श्रीवास्तव, 771 सूरज नेताम, 96 कृष्ण कुमार मेरावी, 444 सरेश चंद्रौल, 288 बिसेन छेदावी, 715 दीपचंद नेताम

थाना रेंगाखार पुलिस द्वारा यह कार्यवाही जनसेवा और समाज की सुरक्षा हेतु उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Articles

Back to top button