दुर्ग भिलाई

भिलाई की जैन दंपति को सेंट लुइस की मेयर ने आमंत्रित किया दीवाली मिलन कार्यक्रम में

सेंट लुइस की मेयर तिशॉरा जोन्स के कार्यालय में आयोजित दीपावली कार्यक्रम में भिलाई के मयंक-अंशु जैन दंपति को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।

मयंक ने बताया कि कार्यक्रम में सेंट लुइस के भारतीय समुदाय के विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया था।

यह आयोजन बीएपीएस मंदिर सेंट लुइस द्वारा आयोजित किया गया था और

इस अवसर पर दीपावली को सेंट लुइस में हिंदुओं के एक प्रमुख त्योहार के रूप में मान्यता देने के लिए एक घोषणा पत्र भी जारी किया गया।

Related Articles

Back to top button