Uncategorized

Maharashtra Election Update: फोटो लेते वक्त फ्रेम में आ रहा था कार्यकर्ता, नेताजी ने कैमरे के सामने मारी लात, वीडियो वायरल होते ही गरमाई सियासत

Maharashtra Election Update

छत्रपति संभाजीनगरः Maharashtra Election Update भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक तस्वीर खिंचवाने के दौरान फ्रेम में आने की कोशिश कर रहे पास खड़े एक व्यक्ति को लात मारकर विवाद खड़ा कर दिया। हालांकि, बाद में उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह दानवे का दोस्त है और वह केवल उनकी शर्ट ठीक करने की कोशिश कर रहा था।

Read More : उपचुनाव के लिए मतदान से पहले सेन समाज के 50 से अधिक लोगों ने थामा भाजपा का दामन, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

Maharashtra Election Update दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरे महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे हैं। इसी दौरान जालना जिले के भोकरदान में सोमवार को हुई कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दानवे ने शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर से मुलाकात की। इस दौरान दानवे उनके साथ तस्वीर खिंचवा रहे थे कि तभी एक व्यक्ति ने फोटे फ्रेम में आने की कोशिश की। वीडियो में एक व्यक्ति फ्रेम में आता हुआ दिखाई दे रहा है और दानवे उसे अपने दाहिने पैर से लात मारते हुए और दूर जाने के लिए इशारा करते हुए देखे जा सकते हैं। खुद को शेख बताने वाले व्यक्ति ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेता दानवे का दोस्त है।

Read More : PM Modi Maharashtra Visit: महाराष्ट्र के चिमूर में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी, कहा- एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे 

उसने कहा, “मैं रावसाहेब दानवे का करीबी दोस्त हूं और हमारी दोस्ती 30 साल पुरानी है। जो खबर वायरल हुई है वह गलत है। मैं तो बस दानवे की शर्ट ठीक करने की कोशिश कर रहा था।” शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “रावसाहेब को फुटबॉल खेलना चाहिए था। पिछले दो वर्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं मिला, इसलिए अगर वे फिर से भाजपा को वोट देना चाहते हैं, तो उन्हें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।”

Related Articles

Back to top button