Uncategorized

कल युवा दिवस पर दिया बुराईयों से दूर रहने युवाओं को दिलवायेंगी संकल्प

भिलाई। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय युवा दिवस पर शनिवार 12 जनवरी को दिया शांतिकुंज हरिद्वारा द्वारा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करायेगी।    जिसमें शान्तिकुंज द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवनदर्शन पर विद्यालयों/महाविद्यालयों में गोष्ठीयां/लघु कार्यशालाओं का आयोजन होगा। जिसमें प्रात: के समय विद्यालयों/महाविद्यालयों में गोष्ठीयां/लघु कार्यशालायें, स्वामी विवेकानन्द के जीवनदर्शन पर काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता, लघु नाटिका अथवा लेख प्रतियोगितायें होंगी। वहीं शाम को संगीत युवा चेतना तू हिमालय शिखर है, विशिष्ट अतिथि सन्देश/युवा आवाहन – युवा जागेंगे तो देश जागेगा, संगीत – हमारा है यह दृढ़ संकल्प, नया संसार बसायेंगे। मशाल प्रज्जवलन /दीप यज्ञ , संकल्प एवं जय घोष एवं शांति पाठ  कराया जायेगा।

    इसके अलावा छात्रों को यह संकल्प दिलाया जायेगा कि वे मर्यादाओं को पालन करेंगे, वर्जनाओं से बचेंगे, नागरिक कर्तव्यों का पालन करेंगे और समाजनिष्ठ बने रहेंगे। कभी भी किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे साथ ही अपने संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को अपने अनुभव के आधार पर दुव्र्यसन मुक्त करने का प्रयास करंगे।  व्यसन में नष्ट होने वाले धन, शक्ति, समय एवं प्रतिभा को बचाकर अपने परिवार एवं समाज के निर्माण में लगायेंगे।

    अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने एवं उसे अच्छे मार्ग पर चलाने हेतु नियमित ईश्वर की पासना, साधना (स्वयं की) व आराधना (समाज की) के तीन कार्य नियमित रूप करेंगे एवं विचारों की प्रखरता के लिये नियमित स्वाध्याय करेंगे, युवा शक्ति को जागृत कर राष्ट्र के नव निर्माण हेतु युवा मण्डल के माध्यम से संगठन के सूत्र में बांधेंगे। हम बदलेंगे- युग बदलेगा, हम सुधरेंगे- युग सुधरेगा की राह पर चलेंगे।

Related Articles

Back to top button