हर्षोल्लास के साथ उत्तर भारतीयो ने भिलाई में भी मनाया छठ पर्व
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/11/chhatt-parve-2-780x470.jpg)
भिलाई। लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देने
के साथ समाप्त हुआ। सूर्य उपासना के इस पर्व को इस्पात नगरी में
हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार तड़के 4 बजे से ही तालाबों में
भीड़ का आना शुरू हो गया। व्रती महिलाओं ने रात्रि जागरण के बाद सुबह
उगते सूर्य को अघ्र्य देकर अपने व्रत का परायण किया। दुर्ग भिलाई के
तालाबों में भारी भीड़ के बीच छठ महापर्व की छठा देखते ही बनती थी।
वहीं शाहिद आरिफ आकेष्ट्रा ने छठी मैय्या पर आधारित हिन्दी व भोजपूरी गीतों के साथ ही भक्ति गीत गाकर इसको चार चांद लगाया। उल्लेखनीय है कि शाहिद आरिफ आकेष्ट्रा पिछले तीस साल से छठ के अवसर पर लोगों के दिलों में छाये हुए है, और हर साल इनकी एक से बढकर एक नये पुराने गानों की प्रस्तुति होती है। इसके आयोजन पूर्व पार्षद जे श्रीनिवास राव एवं कोरमा राव ने बताया कि शाहिद और आरिफ जब गानों को प्रस्तुति देते है तो ऐसा लगता है कि मानों उनके कंठ में मां सरस्वती बैठी है। लोगों की डिमांड को देखते हुए हर साल शाहिद आरिफ का प्रोग्राम यहां रखा जाता है।
छठ पर्व पर सेक्टर 2 तालाब में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश
पाण्डेय भी सपरिवार सूर्य देवता को अद्र्ध देने पहुंचे। इस दौरान पूर्व
केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने लोगों के खुशहाली, सुख समृद्धि की
कामना छठी मैय्या से की। दोपहर को पूर्व केबिनेट मंत्री श्री पाण्डेय के
पुत्र मनीष पाण्डेय को एम्स हॉस्पिटल रायपुर में पुत्र रत्न की प्राप्ति
हुई।
सुबत तडके करीब सवा चार बजे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी सेक्टर
दो तालाब पहुंचकर लोगों को छठ पर्व की बधाई दिये। वही छठ पर्व पर भिलाई के टाउनशिप के तालाबों मेें जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश
पाण्डेय, विधायक देवेन्द्र यादव, सांसद विजय बघेल के पोस्टर से अटे पडे
हुए। सेक्टर दो तालाब में जहां पूर्व विस के अध्यक्ष श्री पाण्डेय के
समर्थन में जहां पूर्व पार्षद जे श्रीनिवास राव, रिंकू साहू, पप्पू खान
बडे बडे पोस्टर लगाये थे।
वहीं विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थन मेें देवेन्द्र के कट््टर समर्थक हरीश सिंह, पार्षद द्वय साधना सिंह, नोमिन साहू, अभिषेक अवस्थी सहित अन्य लोगों ने पोस्टर लगाये थे। वहीं वैशाली नगर में रिकेश सेन के समर्थकों सहित दुर्ग भिलाई में सभी तालाबों में भाजपा व कांग्रेस के लोगो ने बडे बडे पोस्टर लगाये थे। देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानों पोस्टर वार चल रहा है।
छठी मैय्या के गीतों से गूंजे घाट होई न नारियल-कैरवा घोउदवा नदिया किनार, सुनिहा अरज छठी मईया, बढ़े कुल परिवार, लोक गीतों के साथ अस्त होते सूर्य देव को अघ्र्य देने इक_े हुए लोग घाटों पर पूजा के समय छठ के पारंपरिक गीतों को गाते रहे। पूजा के बाद घरों में गन्ने से मंडप सजाकर कोसी भरी गई। जिन व्रतियों के घरों में कोई शादी या संतान होने की खुशी या कोई अन्य शुभ कार्य हुआ है, उनके घरों में रात को महिलाओं द्वारा गन्ने का मंडप सजाकर पंचदीप जलाकर कोसी भरी गई।
छठ गीत गाकर रात जागरण भी किया गया। छठ के लिए तालबों पर की आकर्षक सजावट छठ पर्व के लिए ट्विनसिटी के प्रमुख तालाबों में आकर्षक सजावट की गई। इस बार बैकुंठधाम का तालाब भी काफी आकर्षक लगा। कई वर्षों बाद बैकुंठधाम के लोगों को सुविधायुक्त तालाब में अघ्र्य देने का मौका मिला।
इसके अलावा भेलवा तालाब कोहका, शीतला तालाब सुपेला, रामनगर केंप-1, हिन्द नगर रिसाली, वार्ड-44 मरोदा शीतला तालाब, घासीदास नगर तालाब, सूर्य कुंड तालाब हाउसिंग बोर्ड, दर्री तालाब कुरूद, आमदी नगर हुडको, सेक्टर-2, सेक्टर-07, खुर्सीपार, दरी तालाब छावनी, बापू नगर, लक्ष्मण नगर, शीतला तालाब सुपेला और रामनगर तालाब, नेहरू नगर भेलवा तालाब, दुर्ग में दीपक नगर तालाब, शक्तिनगर, ठगडा बांध, शिवनाथ नदी तट, कातुलबोर्ड तालाब आदि को दुल्हन की तरह सजाया गया था।